Monday, December 23, 2024
HomeInternet BankingSBI internet Banking Lock-Unlock कैसे करे। अपने Bank Account को सुरक्षित करे।

SBI internet Banking Lock-Unlock कैसे करे। अपने Bank Account को सुरक्षित करे।

SBI internet Banking lock-unlock के बारे में विस्‍तार से पढ़ेंगे। जिसकी सहायता से आप अपने एसबीआई एकाउंट को ऑनलाइन ही लॉक-अनलॉक कर सकते है।

हम सभी Internet Banking का उपयोग करते है और समय के साथ इसका उपयोग और अधिक ज्यादा बढ़ता जा रहा हैं। इससे हमें बहुत अधिक फायदे भी है इसके उपयोग से हमारा समय भी बचता है।

Internet banking का उपयोग करते समय हम सावधानी न बरते तो इसके हमें नुकसान भी उठाने पड़ सकते है। कोई भी बैंक हो वह समय-समय पर अपने ग्राहकों को Internet Banking के नुकसानी से बचाने के लिए कार्य करता रहता है।

और बैंक समय-समय पर अपने नये अपडेट देता रहा है। जिससे आप Internet Banking का उपयोग करते समय नुकसानी या फिर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते है।

State bank of India ने भी कुछ समय पहले एक और अपडेट अपनी ऑफिसियल वेबसाइड पर किया है जिसका उपयोग कर आप अपने Internet Banking को और अधिक सुरक्षित कर सकते है।

इसकी मदद से आप कभी भी SBI internet Banking lock-unlock कर सकते है वो भी ऑनलाइन । आप यदि अपनी इंटरनेट बैंकिंग को Lock कर देते है तो कोई दूसरा व्यक्ति उसे यूज नहीं कर पायेंगा चाहे उस व्यक्ति के पास आपका Username और Password ही क्यों न हो।

जब तक आप उसे Unlock नहीं करते है। उसे कोई भी यूज नहीं कर सकता है। जिससे आपका एकाउंट online सुरक्षित रहता है।

SBI Internet Banking Lock कब करना चाहिये-

इस नये फिचर्स SBI internet Banking lock-unlock का उपयोग आपको किस स्‍थिति में करना चाहिये-

  1. आपका Internet Banking का Username और Password किसी अन्य व्यक्ति को पता चल गया है तो आप तुरंत अपनी Internet Banking को Lock कर सकते है। जिससे वह उसका उपयोग नहीं कर सकता है।
  2. जब आपके एकाउंट से कोई ऐसा ट्रांजेक्शन या लेन-देन हुआ है जो आपके द्वारा नहीं किया गया और न ही आपकी जानकारी में है तो आप तुरंत अपना Internet Banking को Lock कर दे और बैंक का सूचित करे।
  3. आपके परिवार में एक से अधिक SBI के एकाउंट है और आप जब किसी एकाउंट का बहुत लंबे समय तक उपयोग नहीं करते है जिससे वो हमारी नजरों में नहीं रहता है और उसे ऐसे ही छोड़ देते है जो ठीक नहीं होता है। इससे अच्छा तो आप अपने उस एकाउंट को Lock कर दे और जब भी जरुरत हो उसे Unlock कर ले।
  4. आप यदि Internet Banking को डिक्टिवेट करना चाहते और आगे लंबे समय तक उसे यूज नहीं करना चाहते है तो उसे आपको Lock ही कर देना चाहिये। जिससे आपका एकाउंट ऑनलाइन सुरक्षित रहता है।
  5. या फिर आपका स्वयं का कोई भी कारण हो सकता है।

Internet Banking को Lock करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे-

जब आप Internet Banking को Lock करते है तो आप उसका उपयोग नहीं कर सकते है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान जरुर रखे-

  1. अभी Internet Banking को ऑनलाइन Lock करने की सुविधा केवल रिटेलर कस्टमर्स के लिए है। (जब तक हम यह पोस्ट लिख रहे है तब तक)
  2. आप जब भी Internet Banking को लॉक करे उसे हमेशा SBI की वेबसाइड https://www.onlinesbi.com से ही Lock करे।
  3. आप Internet Banking को Lock-Unlock करने से पहले याद रखे की आपका मोबाइल नम्बर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिये क्योंकि उसी मोबाइल नम्बर पर OTP (One Time Password) आता है उसी ओटीपी का उपयोग करके आप इंटरनेट बैंकिंग को Lock-Unlock कर पायेंगे।
  4. जब आपकी Internet Banking Lock हो जाती है तो उसके बाद आप स्वयं किसी भी प्रकार का online transaction या फिर ऑनलाइन बैंक संबंधित कार्य अपने एकाउंट से स्वयं नहीं कर सकते है। आप केवल ऑफलाइन कार्य बैंक जाकर कर सकते है जैसा रुपये निकाला, जमा करना या ट्रांसफर करना आदि ।
  5. ध्यान रखे जिस एकाउंट का Internet Banking Lock करते है उसी एकाउंट से संबंधित Mobile Banking को भी लॉक कर दिया जाता है। जिससे आप एसबीआई की Yono app पर भी Mobile Banking का उपयोग भी नहीं कर सकते है ।
  6. यदि आपने अपने जिस एकाउंट को Lock किया है यदि उसमें कोई ऑटो पेमेंट या फिर कोई ऐसा पेमेंट जो हर महीने की एक निश्चित तारीख को आपके एकाउंट से किया जाता है उस पर इसका कोई असर नहीं होगा। वह पेमेंट ऑटोमेटिक आपके एकाउंट से ऑनलाइन कर दिया जाता है।

Internet Banking को कैसे Lock करे-

यदि आप अपने एकाउंट की internet banking को Lock करना चाहते है तो इसके लिए निम्‍न स्टेप को फॉलो करे-

Step 1- SBI की वेबसाइड को ऑपन करे-

SBI-Internet-Banking-Lock-Unlock
  1. आप एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइड को ऑपन करे। जिसका एड्रेस https://www.onlinesbi.com है।
  2. वेबसाइड ऑपन होने के बाद आपके सामने जो पेज ऑपन होगा उसमें PERSONAL BANKING के अंतर्गत Lock & Unlock पर क्लिक करे।

Step 2-  Lock User Access को  सिलेक्‍ट करे एवं Account की डिटेल को भरे-

अब आपके सामने Lock and Unlock Internet Banking Access का पेज ऑपन होगा। जिसमें आपको निम्‍न डिटेल को भरना होगा-

sbi-net-banking-deactivate-self
  1. Select Lock or Unlock User Access में Select Option में से Lock User Access को सिलेक्ट करे।
  2. Username में आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम टाइप करना है।
  3. Account Number में आपको अपना एकाउंट नम्बर टाइप करना होगा । आप वो ही एकाउंट नम्बर टाइप करे जिसका इंटरनेट बैंकिंग आप लॉक करना चाहते है।
  4. Enter the text as shown in the image  वाले बॉक्स आपको वो text टाइप करना होगा जो उसके सामने वाले बॉक्‍स में दिखाई दे रहा है । ध्यान रखे जैसा उसमें दिया है वैसा ही टाइप करे।
  5. अब Confirm पर क्लिक करे।

अब आपके सामने एक नया पेज ऑपन होता है। इसे आप अच्छी तरह पढ़ ले । इसमें वो ही बाते लिखी है जो मैं आपको पहले ही ऊपर बता चुका हूँ।

  1. इसके बाद ok पर क्लिक करे

Step 3- OTP (One time password) को फिल करे-

अब आपके सामने Lock internet banking Access का पेज ऑपन होता है और यहाँ आपको one time password (OTP) टाइप करना होगा। OTP आपके उसी मोबाइल नम्‍बर पर भेजा जाता है जो आपके बैंक में रजिस्‍टर्ड हेाता है।

  1. One Time Password वाले बॉक्‍स में आपना ओटीपी टाइप करे।
  2. ओटीपी (वन टाइप पासवर्ड) टाइप करने के बाद आप Submit पर क्लिक करे।
  3. यदि किसी कारण से आपको ओटीपी आपके मोबाइल पर नहीं आता है तो आप Click here to resend the OTP पर क्लिक करके फिर से ओटीपी मंगवा सकते है।

Step 4- आपका SBI internet banking Successfully Lock हो गया है-

अगले पेज में आपको Your internet Banking Access Has Been Locked Successfully का मेसेज शो होता है और इसी के साथ आपका इंटरनेट बैंकिंग लॉक हो जाता है और अब आप या अन्य व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं कर पायेंगे।

SBI Internet Banking Unlock कैसे करे-

अब यदि आप अपनी Internet Banking को Unlock करना चाहते है तो इसके लिए निम्‍न स्टेप को फॉलो करे-

Step 1- SBI की वेबसाइड को फिर से ऑपन करे-

SBI-Internet-Banking-Lock-Unlock
  1. State bank of India की साइड का फिर से ऑपन करे।
  2. Lock & Unlock User पर क्लिक करे।

Step 2- Unlock user Access सिलेक्‍ट करे एवं Account की डिटेल को भरे-

अब Lock and Unlock Internet Banking Access का पेज ऑपन होगा। जिसमें आपको निम्‍न डिटेल को भरना होगा-

  1. आपको इस बार Select Lock or Unlock User Access में Select Option में से Unlock User Access को सिलेक्ट करे।
  2. Username में आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम टाइप करना है।
  3. Account Number में आपको अपना एकाउंट नम्बर टाइप करना होगा । आप वो ही एकाउंट नम्बर टाइप करे जिसका इंटरनेट बैंकिंग आप अनलॉक करना चाहते है।
  4. अब आपको बॉक्स के अंदर जो भी text दिखाई दे रहा है उसे उसके सामने खाली बॉक्स में टाइप करे। जैसा उसमें दिया है वैसा ही टाइप करे।
  5. अब Confirm पर क्लिक करे।

Step 3- OTP (One time password) को फिल करे-

अब आपके सामने Unlock internet banking Access का पेज ऑपन होता है और यहाँ आपको one time password (OTP) टाइप करना होगा। जो आपके उस मोबाइल नम्बर या फिर ईमेल आईडी पर भेजा जायेगा जो आपके बैंक एकाउंट में रजिस्टर्ड है।

  1. One time password बॉक्‍स में अपना ओटीपी (वन टाइप पासवर्ड) टाइप करना होगा।
  2. ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) टाइप करने के बाद आप Submit पर क्लिक करे।
  3. यदि किसी कारण से आपको ओटीपी आपके मोबाइल पर नहीं आता है तो आप Click here to resend the OTP पर क्लिक करके फिर से ओटीपी मंगवा सकते है।

Step 4- Profile password टाइप करे-

अब आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा। जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। एक Using Profile Password और दूसरा Through Home Branch.

आपको इस दोनों में से एक को सिलेक्ट करना होगा। आप यदि इंटरनेट बैंकिंग को ऑनलाइन अनलॉक करना चाहते है तो आपको Using Profile Password वाले ऑप्शन को सिलेक्टर करना होगा।

  1. Using Profile Password को सिलेक्टर करे ।

जब आप Using Profile Password वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो उसके साथ ही आपके सामने एक नया पेज ऑपन हो जाता है जिसमें आपको अपना Profile Password टाइप करना होगा।

  1. अपना Profile Password टाइप करे ।
  2. उसके बाद Submit पर क्लिक करे।

Step 5- आपका internet banking Successfully Unlock हो गया है।

अब आपको Your INB User access is unlocked successfully का मेसेज शो होता है और इसी के साथ आपका इंटरनेट बैंकिंग अनलॉक हो जाता है और आप फिर से अपने इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है।

आपने आज क्‍या जाना?

SBI internet Banking lock-unlock कैसे किया जाता है। इसके बारे में विस्‍तार से जाना। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अब आप अपने SBI Net Banking को कभी भी ऑनलाइन lock-unlock कर सकते है।

इस Post से संबंधित आपका कोई भी प्रश्न या सुझाब हो तो मुझे Comment में जरुर लिखे। दी गई जानकारी आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों को साथ Share जरुर करे।

FAQ :-

  1. क्‍या इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग का होना जरुरी है?

    जी हाँ, जिस एकाउंट को आप लॉक-अनलॉक करना चाहते है उस पर इंटरनेट बैंकिंग एक्‍टिवेट होना जरुरी है।

  2. क्‍या ऑटोमैटिक लेन-देन पर कोई असर होगा।

    जी नहीं, एकाउंट लॉक करने के बाद आपके पहले से तय किये गये ऑनलाइन लेन-देन पर इसका कोई असर नहीं होता है।

Yugbanking
Yugbankinghttps://yugbanking.com
नमस्कार दोस्तों मैं सुनील चौहान, Yugbanking.com का Founder हूँ और यहाँ आपको केवल बैंक संबंधित जानकारी हिन्दी में उपलब्ध कराई जाती है। मेरे इस प्रयास से आपको कोई लाभ हुआ हो तो मुझे अपना सहयोग प्रदान करे। धन्यवाद!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular